आर जे हॉस्पिटल द्वारा निःशुल्क चिकित्सा शिविर कैम्प लगाकर लोगों को नि शुल्क जांच एवं दवा वितरण कार्यक्रम

By: Khabre Aaj Bhi
Apr 25, 2022
312


By : मो, हारुन

जौनपुर  : मडियाहूँ ।स्थानीय नगर के  सदरगंज पस्चिमी मछलीशहर मार्ग पर आर जे हॉस्पिटल एवं संतोष क्लीनिक एण्ड पारुल क्लीनिक द्वारा आज 24-4-2022 को सुबह 8-00 बजे से निःशुल्क चिकित्सा शिविर के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस शिविर में दर्जनों डाक्टरों द्वारा लोग अपनी अपनी बिमारियों का मुफ्त जांच करायें शिविर संचालको द्वारा जांचोपरान्त मुफ्त मे दवाओं को भी वितरित किया गया।इस शिविर में डा.अनिल मौर्या एमबीबीएस एमडी पारुल डायग्नोस्टिक सेन्टर जौनपुर, डा. प्रियंका सिंह चौहान एमबीबीएस डीजीओ शिवाय न्यूरो हास्पिटल जौनपुर, डा.मिथिलेश मौर्य एमबीबीएस एमडी(हार्ट एंव शूगर रोग विशेषज्ञ) जौनपुर,डा.एस.के. मौर्य बीएमएस (नाक,कान,गला रोग विशेषज्ञ) जौनपुर, डा. अखिलेश सिंह कुशवाहा एमबीबीएस एम एस.(हड्डी रोग विशेषज्ञ आर जे हास्पिटल जौनपुर, के डाक्टरों द्वारा लगभग 500 की संख्या में तहसील परिक्षेत्र से आये हुए मरीजों की जांच की गयीं बहोत से मरीजों को दवा भी निःशुल्क दिया गया।इस अवसर पर नगर के संभ्रांत नागरिक व जनसेवक भी मौजूद रहे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?