15 हजार इनामी असलहा तस्कर अधिवक्ता को पुलिस ने किया गिरफ्तार

By: Khabre Aaj Bhi
Jul 02, 2018
349

वाराणासी– क्राइम ब्रांच और कैंट थाने की पुलिस ने रविवार को कैंट स्टेशन के पास से हत्या के मामले वांछित और असलहा तस्कर अभिषेक सिंह उर्फ प्रिंस को गिरफ्तार कर लिया। उसे कोर्ट में पेश करके जेल भेज दिया गया। पुलिस के अनुसार आरोपित पर 15 हजार रुपये का इनाम था और वह पेशे से अधिवक्ता है।

Web :www.khabreaajbhi.com / app.khabreaajbhi by play stors like .fecebook 


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?