पत्रकारों का जीवन कुछ ऐसा होता है। जो हर समय कभी भी कहीं भी जा सकते हैं। नीलम सिंह

By: Khabre Aaj Bhi
Apr 10, 2022
174

By : शाकिर अंसारी

चन्दौली : पत्रकारों का जीवन कुछ ऐसा होता है। जो हर समय  कभी भी कहीं भी जा सकते हैं। जैसे हम घर में अपने आप को आईना  में  देखकर  सही गलत की पहचान कर लेते हैं । ठीक उसी प्रकार वे लोग भी हमारे समाज में  होने वाले  घटनाओं का पूरी तरह से  जांच पड़ताल कर हमारे सामने सही गलत साबित करते हैं। अगर पत्रकार ऐसा ना करता तो हमें पता ही नहीं लग पाता कि कौन सही है और कौन गलत । पत्रकारों का जीवन बहुत ही संघर्ष पूर्ण होता है। जब वो सच्चाई को   हमारे समाज के सामने बाहर लाते हैं । किसी के बारे में बताते हैं। तू हमारे समाज में  से कुछ लोग उन्हें गलत साबित करते हैं। पत्रकार तो वही करता है जो उसका काम। जो गलत है वह गलत बताता है ।जो सही है वह सही बताता है। पत्रकार अपना काम बहुत है ईमानदारी से करता है। वह पूरी निष्ठा , ईमानदारी से करता है।उसे हर मौसम में अपना काम करना पड़ता है। जब हम लोग सोते रहते हैं। तो हमारे समाज के बारे में सोचते हैं। एक प्रकार से देखा जाए तो वह दिन रात मेहनत करता है। फिर भी हम लोग उसे गलत साबित करते हैं।सच ही कहा है किसी ने जो समाज को सच्चाई की राह दिखाता है। उसी को लोग झूठा बना देते हैं। कितने सारे ऐसे पत्रकार हैं जो अपने घर से काफी दिनों तक दूर रहते हैं। ताकि  सच क्या है  ,हमारे सामने ला सकें।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?