भाजपा दीघा तालुका अध्यक्ष त्रिभुवन सिंह ने रेलवे अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर रेलवे ट्रक के दोनों ओर सुरक्षा दीवार बनाने की मांग की

By: Khabre Aaj Bhi
Apr 10, 2022
295


By - सुरेन्द्र सरोज

ठाणे :  कलवा क्षेत्र में भास्कर नगर से आनंद नगर रेलवे से कटकर दर्जनों की संख्या में लोगों की मृत्यु होती है बावजूद रेलवे प्रशासन की ओर से कोई कार्यवाही नहीं होती भास्कर नगर से आनंद नगर तक बड़ी संख्या में लोग रहते हैं हालांकि रेलवे ने अपनी ओर से सुरक्षा दीवार होने के बावजूद आए दिन मौत की संख्या बढ़ती जा रही है पिछले 1 सप्ताह पहले भी संदेश कॉलेज का छात्र (सत्यम) की बुरी तरह से ट्रेन से कटकर मौत हो गई। रेलवे की ओर से बनाई गई दीवार के कुछ हिस्सों में टूटी हुई है या कुछ ठेलों वालों ने अपनी सुविधाओं के लिए तोड़ी गई है जिस पर ना ही पुलिस प्रशासन कोई कार्रवाई करता है और ना ही रेलवे विभाग मुकुंद गेट से भास्कर नगर तक शाम के वक्त बड़ी संख्या में लोग काम से छूटकर कर पैदल चलते हैं। लेकिन यहां सड़को पर ठेलों वालों ने पूरी सड़क कब्जा किया है। जहा लोगों को चलने के लिए मशक्कत करनी पड़ती हैं कुछ तंग आकर रेल्वे पटरी क्रॉस कर किनारे से चलने पर मजबूर है। लेकिन ठाणे मनपा और इस्थानिक पार्षद इसपर खामोश है। ऐसा आरोप इस्थनीक लोगों ने लगाया है।  लेकिन इस मामले को गंभीरता से लेते हुए भाजपा दीघा तालुका अध्यक्ष त्रिभुवन सिंह ठाकुर ने इस पर ध्यान दिया और रेलवे पुलिस अधिकारी को एक बयान सौंपकर रेलवे ट्रक के दोनों ओर सुरक्षा दीवार बनाने की मांग की। वहीं रेल्वे प्रशासन ने कार्यवाही करने का आश्वाशन दिया।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?