पत्रकार उत्पीड़न के विरोध में महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन,

By: Khabre Aaj Bhi
Apr 07, 2022
208

By : मो हारून 

जौनपुर  : उत्तर प्रदेश वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के जिलाध्यक्ष विजय प्रकाश मिश्र के नेतृत्व में प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के समस्त पत्रकारों द्वारा महामहिम राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा को सौंपा गया, ज्ञापन में यूनियन द्वारा महामहिम राज्यपाल से मांग की गई कि बलिया के पत्रकारों को फर्जी मुकदमा दर्ज करके जेल भेजा गया, साथ ही ज्ञापन में कहा गया है कि शिक्षा माफियाओं और जिला प्रशासन की मिलीभगत से पत्रकारों की बलि दी गई, ज्ञापन में मांग की गई कि प्रश्नपत्र लीक काण्ड में पत्रकारों को जेल भेजा गया जो लोकतंत्र की हत्या है।्महामहिम से मांग की गई है कि प्रकरण की निष्पक्ष जांच करवाकर दोषियों को कठोर दण्ड दिया जाए और निर्दोष पत्रकारों को अविलम्ब रिहा किया जाय,इस अवसर पर डॉ जी.पी. सिंह, सन्तोष सोन्थालिया, डा.यशवन्त कुमार गुप्त, प्रेम प्रकाश मिश्र, अरुण कुमार यादव, अजीत सिंह टप्पू, मनोज पटेल, राजेश श्रीवास्तव, बृजेश कुमार, सुधीर कुमार सिंह, रियाजुल खान, रामचन्द्र नागर, अरुण तिवारी, संजय चौरसिया, देवेन्द्र खरे, दीपक मिश्रा, राजेश कुमार मिश्र, रंजीत साहू, अभिषेक शुक्ला, भोलेनाथ विश्वकर्मा, असलम परवेज खान सहित भारी संख्या में इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया के पत्रकारगण उपस्थित रहे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?