सौभाग्य हॉस्पिटल का हुआ भव्य उद्घाटन

By: Khabre Aaj Bhi
Apr 07, 2022
407


दिलदारनगर  :  (गाजीपुर) स्थानीय थाना क्षेत्र के निरहू का पूरा (देवईथा रोड़) सौभाग्य हॉस्पिटल का डाक्टर विनय कटिहार व डाक्टर राजकुमार ने किया उद्घाटन।  आज दिलदारनगर में सौभाग्य हॉस्पिटल का मुख्य अतिथि डाक्टर विनय कटिहार  (M.B.B.S.M.S) व विशिष्ट अतिथि डॉक्टर राजकुमार  (MD) ने फीता काटकर दिप प्रज्जवलित कर हॉस्पिटल का शुभारंभ किया। साथ में बहुत से डाक्टर मौजूद रहे। हॉस्पिटल के प्रबंधक डाक्टर रमेश मौर्या ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि क्षेत्र वासियों के लिए यह एक अच्छा संदेश हैं‌ कि आत्यधुनिक सुविधाओं से लैस आज हॉस्पिटल का उद्घाटन हुआ हैं।और मुझे पूरा विश्वास हैं कि सौभाग्य हॉस्पिटल द्वारा स्थानीय लोगों को कच्छी स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कि जाएगी।मुख्य रूप से मथुरा सिंह यादव,डा०आर ०के०सिह,डा० विजय सिंह,डा० गोपाल सिंह,डा०केपी०गुप्ता,श्रीकांत सिंह (पुर्व प्रधान ) विपिन सिंह ,राजेश सिंह आदि लोग  उपस्थित रहे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?