नेरुल में नाली को नीचे से साफ करें : गणेश भगत

By: Khabre Aaj Bhi
Apr 05, 2022
300

By - सुरेन्द्र सरोज

नवी मुंबई : जनसेवक गणेश भगत ने एनएमसी के नेरुल संभागीय अधिकारी को लिखित बयान में एनएमसी से नेरुल सेक्टर 16, 16ए और 18 के नाले साफ करने की मांग की है ।

 दो महीने में मानसून आ गया है।  क्षेत्र में प्री-मानसून कार्य शुरू करने की जरूरत है।  नेरुल सेक्टर 16, 16ए और 18 के सभी गटरों को नीचे से साफ करने की जरूरत है।  ताकि बारिश होने पर बाढ़ न आए और वार्ड को संक्रामक रोगों के लिए पानी और खाद न मिले।  अब नवी मुंबई कोरोना महामारी के कहर से पूरी तरह मुक्त है।  इसलिए वार्ड में नागरिक कार्यों में तेजी लाने की जरूरत है।  यदि गटरों को नीचे से जल्द से जल्द साफ किया जाए और गटर से निकाला गया कचरा जल्दी से हटा दिया जाए, तो गंध भी कम हो जाएगी।  जनसेवक गणेश भगत ने नेरुल सेक्टर 16, 16ए और 18 में नालों को नीचे से साफ करने के निर्देश संबंधितों को देने की मांग की है।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?