शनिवार को शाही पुल पर से कुदने वाले युवक का मिला शव

By: Khabre Aaj Bhi
Apr 05, 2022
576

 By : मो, हारुन

जौनपुर : शहर मोहल्ला मिरमस्त के रहने वाले पप्पू का पुत्र मोहम्मद नियाज़ उर्फ बाबू लोहार का शव सिपाह के नजदीक चकप्यार अली के गोमती नदी में मिला शनिवार को गोमती नदी के शाही पुल पर टहल रहे नियाज़ उर्फ बाबू लोहार अचानक शाही पुल पर से छलांग लगा दी और नदी में कुद गया जब इस कि खबर परिवार वालों को लगी तो परिवार वाले उस अस्थान पर पहुंच कर तलाश किया तो उस का पता नहीं लग सका इधर परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया था सोमवार को अचानक खबर मिली कि मोहल्ला चकप्यार अली गोमती नदी में एक युवक की लाश मिली है मोहल्ले के लोग पहुंच कर नियाज़ उर्फ बाबू लोहार की शव कि पुष्टि की है।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?