मनबढ़ो द्वारा दिन दहाड़े बरसाई गयी ताबड़तोड़ गोलियां, एक पक्ष से चार लोगों दूसरे पक्ष से एक को लगी गोली,

By: Khabre Aaj Bhi
Apr 05, 2022
233

By  : मो हारून

जौनपुर : सिकरारा थाना अंतर्गत मसीदा गांव स्थित मंदिर परिसर में मनबढ़ो द्वारा नशेबाजी का विरोध करना ग्रामीणों को पड़ा भारी, खानी पड़ी दबंगों के पिस्तौल की गोली, बताते चले की चैत नवरात्रि के पावन पर्व पर क्षेत्र की महिलाओं सहित पुरुष मंदिर में दर्शन पूजन करने आते हैं उसी मंदिर परिसर में पड़ोस गाँव के कुछ मनबढ़ व दबंगों ने नशेबाजी का अड्डा बना रखा था, जिसके लिए एक दिन पहले ग्रामीणों ने उक्त नशेबाजों को समझाया था लेकिन मनबढ़ो की मंशा को सीधे साधे ग्रामीण नहीं भाप सके जिसका परिणाम आज ग्रामीणों को भुगतना पड़ा की एक ही गांव के एक वृद्ध सहित तीन युवकों को दबंगों ने अपनी गोली का निशाना बनाया, वही घटना के घंटो बाद संदिग्ध अवस्था में विपक्ष से एक युवक आदित्य कुमार यादव पुत्र विजय बहादुर यादव निवासी बिसुनपुर गांव थाना सिकरारा का विवाद में गोली लगने के कारण घायल अवस्था में अस्पताल जबकि अन्य चारों घायलों की नाजुक स्थिति देखते हुए उन्हें वाराणसी रेफर किया गया।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?