बहुआरा में चला बुलडोजर अवैध कब्जेदारों से अतिक्रमण खाली कराया गया

By: Izhar
Mar 31, 2022
472


दिलदारनगर :  (गाजीपुर) स्थानीय थाना क्षेत्र बहुआरा गांव में शिकायतकर्ता शमीम खान द्वारा दिये गए प्रार्थना पत्र पर कार्यवाई करते हुए तहसीलदार राम जी राम के नेतृत्व में भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी में बुलडोजर चलाते हुए कब्जेदारों से अतिक्रमण खाली कराया गया। इस दौरान वहां गहमागहमी की स्थिति बनी रही।

सेवराई तहसील क्षेत्र के बहुआरा गांव में जल निकासी की समस्या को लेकर बिगत कई माह से अमलोग ग्रस्त थे। दिलदारनगर थाना प्रभारी कमलेश पाल ने तहसीलदार के निर्देश पर शिकायत पर मौका का पर जाकर जायजा लेते हुए रिपोर्ट शासन को सौंपी थी। जिस पर कब्जा पाया गया। जिसे हटाने के लिए संबंधित कब्जेदार को नोटिस दिया गया था लेकिन कब्जेदार द्वारा नोटिस दिए जाने के बावजूद कब्जा नहीं खाली किए जाने पर गुरुवार को तहसीलदार राम जी राम के नेतृत्व में भारी पुलिस फोर्स ने मौके पर पहुंचकर लेखपाल एवं अन्य राजस्व कर्मियों के द्वारा नक्शा से भूमि की नाप करते हुए कब्जे के हिस्से को खाली कराया।


अहमद समीम खान ने दे रखी थी अर्जी.....

बहुआरा गांव निवासी मोहम्मद शमीम खान पुत्र स्वर्गीय मोबीन खान ने बिगत वर्ष पूर्व गांव के पश्चिम तरफ स्थित तालाब पर अवैध कब्जा को लेकर एसडीएम सेवराई को आवेदन पत्र दिया था। जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि मौजा बहुआरा के आराजी नंबर 815 जो अभिलेख में भीटा दर्ज है जिसका रकबा 0.2140 हेक्टेयर है। जिस पर विपक्षीगण मोहम्मद नौशाद खान,  मोहम्मद हक़दाद खान, मो क्यूम खान, मु अलीशाह खान, मोहम्मद रियाज खान, मोहम्मद नौशाद खान, पुत्रगण स्वर्गीय मोहम्मद शाह खान द्वारा अतिक्रमण किया गया है जिससे भीटा की जमीन व आगे का रास्ता अवरुद्ध है। शिकायतकर्ता के प्रार्थना पत्र पर कार्रवाई करते हुए तहसीलदार सेवराई राम जी राम ने मौका मुआयना कर संबंधित अतिक्रमणकारी के खिलाफ नोटिस जारी करते हुए स्वयं अतिक्रमण खाली करने का आदेश दिया था। जिससे द्वारा तय सीमा बाद भी अतिक्रमण खाली न किए जाने पर गुरुवार को दिलदारनगर थाना प्रभारी कमलेश पाल के साथ पहुंची अन्य थानों की भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी में लेखपालों के द्वारा पुनः नापी कराते हुए भीटा की जमीन पर बनाए गए खपरैल के मकान को ढहाया गया।


इस दौरान भीटा की जमीन पर ही अवैध निर्माण के लिए बनाए गए सीमेंटेड दीवाल, टिन शेड, और गाय के चरन (पशुओं को खाना खिलाने वाला नाद) को भी तोड़कर हटाया गया। इस बाबत तहसीलदार रामजी राम ने बताया कि पोखरे बेटे पर अवैध अतिक्रमण की शिकायत शिकायतकर्ता द्वारा की गई थी जिसकी जांच पड़ताल में शिकायत सही पाई गई है जिसके उपरांत आज अतिक्रमण को जेसीबी के जरिए खाली कराया गया।शिकायतकर्ता समीम खान ने बताया कि अभी भी भीटा की पूरी जमीन को नहीं नापा जा रहा है । अभिलेख में अभी भी 940 कड़ी है और नापी हो रही 950 कड़ी की। बताया कि शासन द्वारा किए गए इस कार्रवाई से मैं पूरी तरह से संतुष्ट नहीं हूं उच्च न्यायालय में इसके लिए प्रार्थना पत्र दूंगा। इस दौरान वहां ग्रामीणों की भारी भीड़ उमड़ी रहे।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?