To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
By : मो, हारुन
जौनपुर : मदरसा हनफिया आलम खान जौनपुर में दिन मगंलवार 29 तारीख को एक मीटिंग सरबराहे आला हजरत मौलाना मोहिउद्दीन अहमद हेसाम साहब की जेरे सरपरस्ती मुनअकिद हुई जिसमें मुद्द्रीस ,आलिया, हाफिज व कारी अब्दुल कुद्दुस साहब को बा वकार तरीके से सेवानिवृत्त होने पर नम आंखों से विदाई दी गई जिसमें मदरसे के मौलाना अब्दुल हक मौलाना. शरीफ उल हक. मौलाना अब्दुल नबी. मौलाना क्या मुद्दीन. मास्टर मोहम्मद अरशद. जमील.अब्दुल माजीद वगैरा ने गुलपोशी व अंग वस्त्र शाल भेंट कर सम्मानित किया जलसे में बोलते हुए वक्ताओं ने उनके साथ बिताए हुए खुशनुमा पलों को याद कर आंखों को नम किया इस मौके पर शाही ईदगाह कमेटी के सेक्रेटरी मोहम्मद शोएब खान .मदरसा शिक्षा बोर्ड के साबिक चेयरमैन रिजवानुल हक एडवोकेट. मिर्जा दावर बेग, मैंनेजर जलालुद्दीन अहमद उसैद. नफीस अहमद .ताज मोहम्मद. मोहम्मद आरिफ. शकील मंसूरी. शहजादे .अतीक. शेरू भाईआदि लोग उपस्थित रहें इसके अलावा कमेटी के मेंबरों नेभी शिरकत की।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers