परमानंद सिंग के जन्मदिन के अवसर पर 200 बच्चो को भोजन वितरित किया गया

By: Khabre Aaj Bhi
Mar 05, 2022
274


  - सुरेन्द्र सरोज

नवी मुंबई : वैसे तो भारतवर्ष में हर तीसरा व्यक्ति अपने - अपने शेत्र में समाजसेवा से जुड़ा हुआ है। परन्तु नाममात्र लोग ऐसे होते हैं जो जरूरतमंदों की भलाई के लिए कुछ ऐसा तरीका अपनाते हैं जिससे उन्हें ज्यादा से ज्यादा फायदा हो सके। नवी मुंबई समाजसेवक व nmt tv के पत्रकार परमानंद सिंग के जन्मदिन के अवसर पर सानपाडा और  तूर्भे के 200 गरीब परिवारों को भोजन और पानी कि व्येवस्था की गई


इस अवसर परमानन्द सिंह ,नागेश यादव ,राजू यादव ,पवन हलवाई ,आकाश यादव ,राकेश गौड ,मोहित उपाध्याय ,श्यामबाबू यादव ,रामानंद सिंह ,पत्रकार सुरेन्द्र सरोज ,पवन मिश्रा ,अक्षय यादव ,रवि शर्मा ,अनिल हलवाई उमेश सेन ,चन्द्रभान मौर्या कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी का बड़ा योगदान रहा।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?