बसपा प्रतयाशी परवेज खान के पक्ष में बसपा प्रवक्ता सीमा समृद्धि कुशवाहा ने जनसभा को किया संबोधित,भाजपा और सपा पर किया तिखा प्रहार

By: Izhar
Mar 04, 2022
190


दिलदारनगर : (गाजीपुर) शुक्रवार को जमानिया के रामलीला मैदान में बसपा की प्रवक्ता सीमा समृद्धि कुशवाहा ने बसपा प्रत्याशी परवेज खान के पक्ष में एक जनसभा कर लोगो को संबोधित किया।

दिल्ली में हुए निर्भया हत्याकांड का जिक्र करते हुए सीमा समृद्धि कुशवाहा ने भाजपा और सपा पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि इन लोगो की सरकार में इंसाफ मिलना भी दूभर है निर्भया को न्याय दिलाने के लिए मुझे सिस्टम से लड़ना पड़ा। अगर किसी के शासनकाल में सिस्टम सही हुआ है तो वह सिर्फ बहन जी की शासनकाल में ही हुआ है। भाजपा वाले केवल ठगने का काम करते हैं जैसे फ्री में जिओ का सिम देकर अब और अधिक मुनाफा वसूल रहे हैं उन्होंने पिछले 5 वर्षों में कोई भी रोजगार नहीं दिया। उन्होंने मुफ्त में खाने के लिए गेहूं और चावल दिया जैसे लोग भिखारी हो। नौजवानों के लिए रोजगार के कोई साधन मुहैया नहीं करवाए आप से निवेदन है कि आप बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी को वोट करके बहन जी के हाथों को मजबूत करें ताकि प्रदेश में सुशासन स्थापित हो सके युवाओं को रोजगार मिल सके माताओं बहनों की सुरक्षा बनाई जा सके। बसपा प्रत्याशी परवेज खान ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले 30 वर्षों से जमानिया विधान सभा को केवल ठगा गया है सबने अपना अपना विकास किया है अगर मैं निर्वाचित हुआ तो शिक्षा स्वास्थ्य सड़क बिजली पानी आदि मूलभूत जरूरतों को बेहतर ढंग से पूरा करने के साथ-साथ जमानिया तहसील में मुंसिफ न्यायालय, ट्रामा सेंटर आदि बेहद जरूरी जन सुविधाओं को कराया जाएगा। उन्होंने जनता से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की। इस मौके पर शम्स तबरेज खान पिंटू, इरफान खान, इसरार अहमद, अफजल आलम, अशोक कुमार आशु, गुफरान खान, शकील खान, सगीर खान, गुफरान खान, बुझारत राजभर, पुनवासी राम आदि सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?