फीस न देने पर तेरना कॉलेज के छात्र परीक्षा से वंचित ,पालकों में भारी नाराजगी

By: Khabre Aaj Bhi
Mar 03, 2022
220

By - सुरेन्द्र सरोज

नवी मुंबई : एक तरफ महाराष्ट्र के शिक्षा मंत्री कह रहे हैं कि कोई भी शिक्षा से वंचित न रहे. उसके बावजूद स्कूल अपनी मनमानी से बाज़ नही आते नेरुल के तेरना कॉलेज में इक्जाम के समय फीस नहीं भरने पर साथ विद्यार्थियों को कॉलेज के बाहर खड़ा कर दिया गया। घटना की जानकारी मिलते ही।  महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना जुईनगर शाखा के अध्यक्ष मयूर करांडे अपने साथियों के साथ तुरंत अपने सभी छात्रों के साथ कॉलेज पहुंचे. मनवविसे नगर अध्यक्ष संदेश डोंगरे, जुईनगर संभाग अध्यक्ष अक्षय भोसले और जुईनगर उपशाखा अध्यक्ष सुशांत घोरपड़े कार्यकर्ताओं के साथ कॉलेज पहुंचे ।इस विषय पर कॉलेज प्रशासन से सकारात्मक चर्चा के बाद छात्रों को कोई नुकसान नहीं होने का पक्का आश्वासन दिया गया। महाविद्यालय के प्रधानाध्यापक व प्रशासनिक अधिकारी छात्रों को शिक्षा से वंचित न करें, यह महसूस करते हुए कि कोरोना काल में मध्यम वर्गीय परिवार की आर्थिक स्थिति आर्थिक रूप से खराब हो गई है, नियमों में ढील दी जानी चाहिए अन्यथा कार्यकर्ता मनसे की शैली को अपनाने के लिए तैयार हैं।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?