एफ . जी नाईक कॉलेज में धूमधाम से मनाया गया मराठी भाषा दिवस,छात्रों से विभिन्न लेखकों के साहित्य पढ़कर भाषा को समृद्ध बनाने की अपील

By: Khabre Aaj Bhi
Feb 27, 2022
323

By  - सुरेन्द्र सरोज

कोपरखैरने : मराठी विभाग के तहत कोपरखैरणे में श्रमिक शिक्षण मंडल के एफजी नाईक कॉलेज और मराठी वडमय मंडल में मराठी भाषा दिवस मनाया गया.  इस बोर्ड के तहत हर साल कॉलेज में विभिन्न गतिविधियां संचालित की जाती हैं।  बोर्ड के तहत इस वर्ष भी सुंदर हस्तलेखन प्रतियोगिता, कविता पाठ प्रतियोगिता और कहानी सुनाने की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।कार्यक्रम के प्रारंभिक भाषण में प्रो.  पुष्पा उदमले ने कवि कुसुमाग्रज द्वारा लिखित साहित्य और मराठी भाषा दिवस मनाने के महत्व के बारे में बताया। ्कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रोफेसर संतोष जाधव मौजूद थे।  उन्होंने छात्रों से विभिन्न लेखकों की रचनाओं को पढ़कर मराठी भाषा को समृद्ध बनाने की अपील की।  इसी प्रकार महाविद्यालय के प्राचार्य प्रताप महाडीक ने कार्यक्रम के उत्कृष्ट आयोजन के लिए मराठी विभाग की प्राचार्य पुष्पा उदमले व मराठी बोर्ड के सदस्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस तरह की विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेकर विद्यार्थी अपनी प्रगति स्वयं करेगे।कविता पढ़ने की प्रतियोगिता में मानसी वीर (TYBA), मयूरी पवार (FYBcom B), मधुरा वाघमारे और ऋतुजा देशमुख (SYIT) ने क्रमशः पहला, दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया।कथावाचन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आरती पानसरे (FYT), द्वितीय स्थान रितुजा देशमुख (SYT) और तीसरा स्थान अंकिता सुतार (FYBcom) ने प्राप्त किया।कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर संदेश सूर्यवंशी ने किया और आभार व्यक्त करने की जिम्मेदारी प्रोफेसर समिधा पाटिल ने निभाई।  मराठी विभाग मंडल प्रा. के सदस्य।  स्मृतिगंध बिडकर, प्रा.  समिधा पाटिल, प्रा.  चिन्मयी वैद्य प्रा.  संगीता वास्कर, प्रो. संदेश सूर्यवंशी के साथ-साथ कॉलेज के अन्य शिक्षकों और गैर-शिक्षण कर्मचारियों और सभी छात्रों ने योगदान दिया।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?