500 सौ करोड़ की नशीले पदार्थ को नवी मुंबई के तलोज मे किया गया नष्ट सेंट्रल कस्टम विभाग मुंबई की कारवाई

By: Khabre Aaj Bhi
Feb 23, 2022
221


नवी मुंबई : सेंट्रल कस्टम विभाग मुंबई  परिमंडल 3 व्यास मुंबई मे बडे पैमाने पर नशीले पदार्थ और विदेशी सिगारेट्स कि खेप को बरामद किया गया था।

सेंट्रल कस्टम विभाग मुंबई परिमंडल ३ ने करीब ६५६ किलो ग्राम  नशीली पदार्थ विभिन्न जगहो से जप्त कि थी। इन पदार्थों में हेरॉईन,केटामाईन,मेफेड्राईन आदि थे । जिसकी खुले बजार मूल्य 500 सौ करोड़ से जादा बताई जाती है । 


इसी के साथ विदेशी सिगारेट्स समेत कुल मूल्य ५०० सौ करोड़ से अधिक राशी कानशीले पदार्थ नष्ट करने की प्रकिया आज नवी मुंबई के तलोजा एमआईडीसी के वेस्ट मैनेजमेंट कंपनी मे गई किया गया ।

सभी मामले की जानकारी प्रधान आयुक्त कस्टम,विमोत्पतन प्रधान आयुक्त प्रतिबंध आयुक्तालय कि निरीक्षण व्दारा दी गई । इस नशीले पदार्थ नष्ट की प्रतिक्रिया मे प्रधान आयुक्त कस्टम परिमंडल-३ राजेश सनन,उप आयुक्त कस्टम परिमंडल -३ डॉ.श्रीधर धुमाल,संयुक्त आयुक्त कस्टम परिमंडल -३ कमलेश कुमार,अप्पर आयुक्त कस्टम परिमंडल -३ स्वाती शिवम और शलभ कटियार, सहआयुक्त गिरीश कणसे प्रिवेटिव्ह कमिशनरेट इस राष्ट्रीय कारवाई में सामिल हुये थे ।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?