ट्रेन की जद में आने से चाय विक्रेता कि मौत,मचा कोहराम

By: Khabre Aaj Bhi
Feb 18, 2022
214

दिलदारनगर : (गाजीपुर) ताड़ीघाट-दिलदारनगर ब्रांच लाइन पर चलने वाली मेमू ट्रेन की जद में आने से चाय विक्रेता की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

 प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह क्षेत्र के बेमुआ गांव निवास प्रमोद सिंह कुशवाहा (38) सुबह करीब दस बजे अपनी चाय की दुकान बंद कर वह रेलवे लाइन के उस पार खेत घूमने जा रहा था। इसी दौरान उसका जूता ट्रैक में फंस गया। वह घबराहट के बीच पैर निकालने का प्रयास में लगा। उसी समय ताड़ीघाट से दिलदारनगर की ओर जा रही मेमू ट्रेन आ गई, जिससे उसका दोनों पैर कट गया।बुरी तरह से घायल प्रमोद चीखने चिल्लाने लगा उसकी चीख सुनकर आप पास के खेत में काम कर रहे लोग मौके पर पहुंचे। तत्काल दुर्घटना की सूचना दिलदारनगर आरपीएफ, और नगसर हाल्ट थाना को दिया। सूचना मिलते ही पुलिस सहित परिवार के लोग मौके पर पहुंच गए। पुलिस लोगों की मदद से घायल को जिला अस्पताल लाई, जहां उसकी मौत हो गई। इस घटना के घर में कोहराम मच गया। परिजनों के मुताबिक वह अपने तीन भाइयो में सबसे छोटा था। उसकी शादी दिलदारनगर थाना क्षेत्र के देवैथा गांव निवासी ममता से करीब 15 वर्ष पूर्व हुई थी। वह गांव पर ही गुमटी में चाय-समोसे की दुकान के सहारे परिवार का भरण-पोषण करता था। इस संबंध में नगसर थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार चौधरी ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?