पुलिस ने 5 अवैध पिस्टल व 10 मैगजीन के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया

By: Khabre Aaj Bhi
Feb 18, 2022
384

दिलदारनगर : (गाजीपुर )वाराणसी एटीएस की टीम ने बुधवार की देर शाम दिलदारनगर स्टेशन रोड स्थित विद्युत केंद्र के पास 5 अवैध पिस्टल 10 मैगजीन के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए पुलिस लगातार क्षेत्र में चक्रमण कर रही हैं।दिलदारनगर थाना प्रभारी निरीक्षक कमलेश पाल ने बताया कि वाराणसी एटिएस के निरिक्षक विजय प्रताप सिंह को मुखबिर से सूचना मिली कि बक्सर के बुधनपुरवा निवासी अवैध असलहा तस्कर पिस्टल व मैगजीन लेकर दिलदारनगर में बेचने के लिए किसी ट्रेन से आ रहा है। एटीएम स्टेशन रोड विद्युत उप केंद्र के पास पहले से मौजूद थी तस्कर जैसे ही ट्रेन से दिलदारनगर रेलवे स्टेशन पर उतर कर पैदल स्टेशन रोड पर चला टीम ने तस्करों को धर दबोचा पुलिस में तलाशी के दौरान उसके पास से 5 पिस्टल व 10 मैगजीन बरामद किया पुलिस पूछताछ में अपना नाम शिव सत्या उर्फ मझिल यादव बताया। उसने बताया कि भागलपुर के जमालपुर से पचासी हजार में पिस्टल खरीदा था 3 पिस्टल बक्सर वह दो पिस्टल दिलदारनगर क्षेत्र मैं बेचना था। दिलदारनगर प्रभारी निरीक्षक कमलेश पाल ने बताया कि पकड़ा गया असलहा को वह गाजीपुर और बलिया में सप्लाई करता था ।एटिएस निरिक्षक विजय प्रताप सिंह की तहरीर पर आर्म्स एक्ट मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?