पुस्तक लोकार्पण एवं सम्मान समारोह सम्पन्न ऐतिहासिक संग्राहक एवं संपादक कुँअर नसीम रज़ा सम्मानित

By: Khabre Aaj Bhi
Feb 12, 2022
263


दिलदारनगर : (ग़ाज़ीपुर ) नगर मे साहित्यिक, सांस्कृतिक एवं सामाजिक संस्था 'उद्भव' के सौजन्य से आनंद कुशवाहा द्वारा लिखित कहानी संग्रह "बेटियाँ बड़ी हो रही हैं" पुस्तक का लोकार्पण एवं कमसारनामा, बारानामा के लेखक सुहैल खान तथा 'स्मारिका' मुहम्मद दीनदार ख़ाँ : एक मुग़लिया जागीरदार के संपादक कुँअर मुहम्मद नसीम रज़ा ख़ाँ को प्रशस्ति पत्र व अंगवस्त्रम से संस्था के सदस्यगण द्वारा सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह एवं पुस्तक लोकार्पण कार्यक्रम में मास्टर सुहैल खान ने अपनी पुस्तक बारानामा पर प्रकाश डाला।


वहीं ऐतिहासिक धरोहरों के संग्रहकर्ता एवं सम्पादक कुँअर नसीम रज़ा ने दिलदारनगर के संस्थापक कुँअर नवल सिंह उर्फ मुहम्मद दीनदार खान जागीरदार की साँझा विरासत पर एवं मुगल कालीन फ़ारसी फ़रमान और पाण्डुलिपि पर अपना वक्तव्य दिया। सुनील सुकुमार ने आनंद कुशवाहा की कहानी संग्रह पर प्रकाश डालते हुए मुन्शी प्रेमचंद की अक्स बताई। कार्यक्रम में संस्था सभी सम्मानित सदस्यों में संयोजक मनोज कुमार मौर्य, सचिव डॉ० शंभु नाथ सिंह, कोषाध्यक्ष योगेश त्रिपाठी, गीतकार उत्तम चौबे, चंद्रिका सर्, कवि जनार्दन ज्वाला, सुनील सुकुमार, रामबचन सिंह, हेमंत शुक्ला, डॉ० जय मंगल, डॉ० मनीष, मंगलचंद चौरसिया उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता वयोवृद्ध कवि वंशनारायण सिंह 'मनज', संचालन कवि एवं कथाकार कुमार प्रवीण ने किया।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?