बीजेपी नेता उषा मौर्या ने कहा भू माफिया सीजेएम कोर्ट को गुमराह कर फर्जी मुकदमा दर्ज कराया

By: Khabre Aaj Bhi
Feb 03, 2022
304

By : मो, हारुन

जौनपुर : भारतीय जनता पार्टी के महिला मोर्चा की प्रदेश मंत्री उषा मौर्या ने आज मीडिया से बातचीत करते हुए बतायी कि जिले में भू माफिया दिलीप कुमार प्रजापति ने सीजेएम  कोर्ट को गुमराह करके मेरे खिलाफ फर्जी मुकदमा दर्ज कराने का आदेश दिया पारित कराया है। उक्त जमीन को कोर्ट के आदेश पर योगी सरकार ने एण्टी भू -माफिया अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए 19 जुलाई 2017 को मेरी जमीन को मुझे वापस दिलवाई थी। उषा ने अपने तेवर के अनुसार दिलीप प्रजापति समेत उसके सहयोगियों पर जमकर हमला बोलते हुए सीधा आरोप लगाया कि यही लोग सरकारी, गैर सरकारी जमीनों के कागजो में फेराफेरी करके उस पर कब्जा करते है साथ ही नगर व आसपास के इलाके में हो रही लूट डकैती की वारदातो में इस गैंग का हाथ रहता है। उषा ने यह भी आरोप लगाया कि इस गैंग को सपा सरकार में कैबिनेट मंत्री का बरदहस्त प्राप्त था। अब बीजेपी सरकार में इसे नये आका संरक्षण दे रहे है। हलांकि बीजेपी में इसका आका कौन है इसका खुलासा नही किया मालूम हो कि बीते 29 जनवरी को सीजेएम कोर्ट ने उषा मौर्या समेत पांच लोगो के खिलाफ कई गम्भीर धाराओ में मुकदमा दर्ज करके जांच करने का आदेश दिया है। गुरूवार को उषा मौर्या ने अपने कार्यालय पर एक प्रेसवार्ता करके अपनी सफाई पेश की। उन्होने कहा कि यह जो आरोप मेरे ऊपर लगाया गया है सरासर निराधार है। दिलीप कुमार प्रजापति,प्रदीप कुमार प्रजापति संदीप कुमार प्रजापति पुत्र भुलाई राम ने सीजेएम कोर्ट को गुमराह करके राजस्व परिषद का 25 दिसम्बर 2016 को मेरे पक्ष में पारित आदेश का निर्छला देवी के पक्ष में पारित होना बताकर फर्जीवाड़ा करने का एक मुकदमा 156/3 के अर्तगत पारित करवाकर मेरे खिलाफ दुष्प्रचार किया है।उषा ने कहा कि दिलीप व उसके परिवार के लोग चौकियां रोड पर स्थित फायर ब्रिगेड के पास स्थित तलाब और भीटे की जमीन को लकी यादव के पत्नी के नाम बैनामा कराकर उस जमीन पर प्लाटिंग करा रहा है। दूसरा पुलिस क्लब की जमीन का फर्जी दस्तावेज बनवाकर कब्जा कर रहा था लेकिन तत्कालीन एसपी बबलू कुमार ने दीवानी न्यायालय से स्टे आदेश पारित कराया।इस जमीन में दिलीप प्रजापति हिस्सेदार है।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?