समर्थकों के मान सम्मान के साथ किसी प्रकार की आंच नहीं आने दूंगा,पार्टी हित में नहीं लडूंगा चुनाव- वैभव_

By: Khabre Aaj Bhi
Feb 03, 2022
171

By : नवनीत मिश्र

संत कबीर नगर : भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता वैभव चतुर्वेदी आज अपनी उज्जैन आभार यात्रा की समाप्ति के पश्चात कहा कि जन आभार यात्रा में अपनों  का असीम स्नेह, प्रेम व समर्थन प्राप्त हुआ। आप सभी शुभेच्छुओं का हृदय के अंतःकरण से हार्दिक आभार। चतुर्वेदी ने आगे कहा कि आप सभी का सहयोग आशीर्वाद निरंतर इसी प्रकार बना रहे।  यह  ्पूछे जाने पर कि घोषित प्रत्याशी का समर्थन करेंगे? का डिप्लोमेटिक जबाब देते हुए भाजपा नेता वैभव चतुर्वेदी ने कहा कि पार्टी ने जो निर्णय लिया है हम पहले दिन से उसके है और प्रदेश में 22 में पुन: एक बार फिर योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में प्रचण्ड बहुमत सरकार बनने जा रही है  ।चतुर्वेदी की जन आभार यात्रा में उमड़ा जन सैलाब इस यात्रा को जन समर्थन यात्रा में तब्दील हो गई थी। अपने समर्थकों को आश्वत करते हुए कहा कि आप के मान सम्मान के साथ किसी प्रकार की आंच नही आने दूंगा। चतुर्वेदी के चुनाव न लड़ने की घोषणा से पार्टी ने राहत की सांस ली है। परंतु घोषित प्रत्याशी के समर्थन पर पत्ते न खोलने पर सकते में भी है।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?