शहीद रवींद्र सिंह व भारत भीम स्व०जनार्दन सिंह स्मृति कुश्ती प्रतियोगिता 29 से 31 तक

By: Khabre Aaj Bhi
Oct 27, 2021
1386


by : नवनीत मिश्र

संत कबीर नगर : भारतीय युवक संघ के तत्वाधान में शहीद श्री रवीन्द्र सिंह एवं भारत भीम स्व० श्री जनार्दन सिंह की स्मृति में सीनियर उत्तर प्रदेश महिला व पुरुष राज्य कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक २९ अक्टूबर से ३१अक्टूबर २१के मध्य सहजनवां स्थित मुरारी इंटर कालेज में होगा। उक्त जानकारी देते हुए आयोजन समिति के अभय सिंह, अध्यक्ष छात्र संघ ने बताया की  प्रतियोगिता की मुख्य आकर्षण ओलिंपिक पदक विजेता पहलवान साक्षी मलिक होंगी और यह आयोजन इस क्षेत्र उदीयमान प्रतिभाओं के लिए मील का पत्थर साबित होगा।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?