To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
By : मो.हारून
जौनपुर : आयकर विभाग की छापेमारी ने दोनों बड़े कारोबारियों और उनके करीबियों की नींद हराम कर दी है। टीम ने कार्रवाई के बारे में जानकारी देने से इनकार किया है लखनऊ के कुछ अधिकारी यहां तक पता लगाने में लगे रहे कि दोनों कारोबारी किसी दल विशेष से संबंध तो नहीं रखते हैं। छापेमारी के चलते दोनों कारोबारियों के परिवार के लोग सहमे नजर आए। स्थिति यह रही कि मंगलवार को उनके शोरूम में पूजापाठ तक नहीं हुई। बाहर फूलमाला पड़ रहे सोमवार सुबह से जारी है कार्रवाई शिकायत के आधार पर आयकर विभाग की टीमें सोमवार की सुबह से ही दोनों कारोबारियों के घर और उनके दो-दो शोरूम पर जांच-पड़ताल करने में लगी हैं। टीमें नन्हें लाल वर्मा के चहारसू चौराहा स्थित प्रतिष्ठान और आवास तथा कोतवाली चौराहा स्थित गहना कोठी शोरूम व ओलदंगज-सद़भावनापुर मार्ग पर स्थित शोरूम पर जांच कर रही हैं।आयकर विभाग के अधिकारियों की गाड़ियां एक फर्म से दूसरी फर्म पर जा रही हैं। दोनों कारोबारियों के प्रतिष्ठानों व आवासों के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स की तैनाती है। सोमवार की शाम सात बजे से जनपद के 50 सिपाहियों की ड्यूटी 12-12 घंटे में शिफ्ट वार लगाई जा रही है।माना जा रहा है टीम बिल-बाउचर, बैंक अकाउंट और कैश का मिलान कर रही है। टीम ने नन्हें लाल वर्मा के चहारसू चौराहा स्थित प्रतिष्ठान और आवास तथा कोतवाली चौराहा स्थित गहना कोठी शोरूम और ओलदंगज-सद्भावना पुर मार्ग दोनों बड़े मालिकों के शोरूम पर छापेमारी कर रही हैं।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers