हज कमेटी ऑफ इंडिया ने 15 फरवरी तक आवेदन करने की तारिक बढ़ाई

By: Khabre Aaj Bhi
Jan 31, 2022
259

By : शाकिर अंसारी

चन्दौली : हज कमेटी ऑफ इंडिया ने 15 फरवरी तक आवेदन करने की तारिक बढ़ा दी गई है, इसके पहले 31 जनवरी तक का समय निर्धारित था। 

हज के मुकद्दस सफर पे जाने के लिए एक मौका और मिल गया, इस संबंध में निजामुल हक़ सिद्दीकी गुड्डू ने बताया कि जो लोग पासपोर्ट के लिए आवेदन किए थे, जो बन नही पाया था, उनको एक बार और 15 दिनों का समय मिल गया, अगर पासपोर्ट बन कर मिल जाये  तो वो लोग भी हज के मुकद्दस सफर पे जाने का मौका मिल जाएगा। निजामुल हक़ सिद्दीकी (गुड्डू कटेसर) जिला हज ट्रेनर चंदौली ने दी जानकारी


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?