छात्र का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी, पुलिस जांच में जुटी

By: Khabre Aaj Bhi
Jan 28, 2022
213

जमानिया : (गाजीपुर) थाना क्षेत्र के नगर मुहल्ला हरपुर स्थित नहर पटरी पर गुरुवार की देर शाम एक युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मुहल्ला हरपुर के लोगों ने शव की पहचान संजीत यादव उर्फ लालू पुत्र दरोगा यादव के रुप में की। हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच गया। जानकारी के अनुसार मृतक युवक अपने मुहल्ला के पश्चिम दिशा में स्थित डेरा से वापस आ रहा है। तभी अज्ञात लोगों ने धारदार हथियार से हत्या कर शव को नहर पटरी पर फेंक दिया। गले पर धारदार हथियार से हमला किया गया था तथा घटना स्थल पर खून फैला हुआ था। मृतक दो भाई व एक बहन में सबसे छोटा था तथा 11 वीं का छात्र था। मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह ने बताया कि हत्या की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया गया है। पुलिस जांच में जुट गई हैं।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?