राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष में शपथ व वेबीनार का आयोजन

By: Khabre Aaj Bhi
Jan 27, 2022
194

By : नवनीत मिश्र

नवीमुबंई :शासकीय महाविद्यालय चौरई में निर्वाचन आयोग की मंशानुरूप मत प्रतिशत बढ़ाने व जन जागरूकता के लिए राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष में मतदाता जागरूकता हेतु शपथ दिलाई गई और इसी तारतम्य में *मतदान की अनिवार्यता* विषय पर गूगल मीट के माध्यम से वेबीनार का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य मुकेश कुमार ठाकुर ने की व वेबीनार में मुख्य वक्ता राजनीति विज्ञान के सहायक प्राध्यापक चंद्रशेखर उसरेठे ने लोकतंत्र में मतदान के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। दूसरे मुख्य वक्ता लक्ष्मीकांत डहरवाल ने विद्यार्थियों को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए अपना व्याख्यान दिया। महाविद्यालय के प्राचार्य मुकेश कुमार ठाकुर ने अपने अध्यक्षयी उद्बोधन में बताया कि भारत विश्व का  सबसे बड़ा लोकतंत्र है। कार्यक्रम का संचालन वेबिनार की संयोजक रसायनशास्त्र विभाग की सहायक प्राध्यापक सबाहत अंजुम कुरेशी ने तथा आभार प्रदर्शन प्राणीशास्त्र विभाग की सहायक प्राध्यापक मेघा कुमरे ने किया।   वेबीनार में राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार माहोरे, डाॅ रामकुमार उसरेठे, मधुबाला राठौर, डाॅ विकास शर्मा, डाॅ कृष्णा लहरपुरे, डाॅ मोतीराम लिखितकर, डाॅ प्रदीप पटवारी, विनोद बुड़ेकर, फरहत हक, पुष्कर राज मालवी, नरेंद्र डेहरिया, विजय गजभिए और महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं का विशेष सहयोग रहा।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?