नगर निगम के दावो की खुलीं पोल 2;3 घंटे कि बारिश मे सडकें हुई तलाब

By: Khabre Aaj Bhi
Jun 27, 2018
371

गोरखपुर का हाल, तश्वीरो में देखे पहले ही बारिश ने कैसा खोल दिया नगर निगम का पोल कई दिनों से उमस और गर्मी से परेशान लोगों को मंगलवार को राहत मिली लेकिन यह राहत ने लोगों को और मुश्किल में डाल दिया है। मामला गोरखपुर का है। यहां मानसून से पहले की बारिश ने सड़कों को जलमग्न कर दिया है। जिससे जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। लोग काफी परेशानियां झेल रहे हैं। बारिश की वजह से दुकानों में रखा सामान भी खराब हो गया है। इस 2 से 3 घंटे की बारिश ने सफाई के सारे दावों की पोल खोलकर रख दी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लापरवाह अधिकारियों को सही तरह से कार्य करने के सख्ती से निर्देश दिए हैं, बावजूद इसके अधिकारी लापरवाहियां कर रहे हैं। अब नालों की सफाई में लापरवाही का खामियाजा शहरवासियों को भुगतना पड़ रहा है।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?