राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव पर महिलाओं ने लगाया गम्भीर आरोप जिला अधिकारी को दिया ज्ञापन

By: Khabre Aaj Bhi
Jan 24, 2022
154


By : मो, हारुन

जौनपुर : नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के शकरमंडी सुल्तानपुर हाय मोहल्ले की आधा दर्जन से अधिक महिलाएं डीएम आफिस पहुंचकर जिला प्रशासन को मुख्यमंत्री को सम्बोधित एक ज्ञापन सौपी। ये महिलाएं अपने मोहल्ले के निवासी मामता मौर्या नामक महिला के परिवार को न्याय दिलाने के लिए जिलाधिकारी के दरवाजे पर आयी थी। आरोप है कि एक वर्ष पूर्व ममता ने जरजर अपना पुराना दो मंजिला मकान गिराकर पुनः बनवा रही थी लेकिन पड़ोस की एक महिला के इशारे पर मंत्री गिरीश चंद्र यादव बनने नही दे रहे है सोमवार को आधा दर्जन से अधिक आम महिलाएं घर की दहलीज पार करके जिलाधिकारी कार्यालय पहुंच गयी। इन महिलाओं ने नगर विधायक व मंत्री गिरीश चंद्र यादव पर ममता मौर्या नामक का घर न बनने का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री को सम्बोधित एक ज्ञापन जिला प्रशासन को सौपी ममता मौर्या ने पत्रकारों को बताया कि नगर कोतवाली थाना क्षेत्र शकरमण्डी सुल्तानपुर हाय मोहल्ले में मेरा पुश्तैनी मकान है वह एक वर्ष पहले गिर गया मै उसे बनवाने के लिए मास्टर प्लान से नक्शा पास करने के बाद बनवाने लगी तो पड़ोसी एक लड़की के कहने पर मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने बनने नही दे रहे है। उन्होने मेरे द्वारा बनवाये गये नक्से को अपनी शक्ति का दुरूपयोग करते हुए स्टे करा दिया है। जब मैं थाना चौकी या किसी अधिकारी के पास जाती हूं मेरी कोई सुनावाई नही हो रही है। दूसरा कोई मकान न होने कारण उसी जमीन पर टीन सेड डालकर हम बाल बच्चो व घर की अन्य महिलाओं के साथ रहने को मजबूर है इस मौके पर ममता के साथ सीमा मौर्या,विजय लक्ष्मी,पूनम मौर्या,सविता सिंह,शोभवती मौर्या समेत कई लोग मौजूद रहे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?