To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
By : सुरेन्द्र सरोज
नवी मुंबई : आधुनिक पीढ़ी में गर देश प्रेम की बात करें तो बड़े अफसोस के साथ कहना पड़ता है कि हमारी फली फूली राष्ट्रभक्ति की विरासत के प्रति हमारी युवा पीढ़ी उदासीन होती जा रही है। सिर्फ 15 अगस्त को 26 जनवरी को ही उनका देश- प्रेम जागता है और कुछ कार्यक्रमों की आहुति के बाद उनका प्रेम सुस्त हो जाता है। ऐसा उदगार भूतपूर्व सैनिक व उत्तर भारतीय नेता एस .सी .मिश्रा ने व्यक्त किया। वे नेताजी सुभाषचंद्र बोस स्मृति संस्थान द्वारा वाशी में आयोजित नेताजी सुभाषचंद्र बोस की १२६ वीं जयंती कार्यक्रम में बोल रहे थे। जयंती समारोह का शुभारंभ वाशी में सुबह नेताजी चौक के नामफलक पर वाशी पुलिस स्टेशन के अपराध शाखा के निरीक्षक प्रमोद तोरडमल के हाथों पुष्पहार पहना कर किया गया। सामाजिक दूरी के साथ आयोजित उक्त समारोह में बोलते हुए सरदार वल्लभभाई पटेल संस्था के अध्यक्ष श्री महेंद्र वर्मा ने कहा कि एक देश प्रेमी को अपने वतन के लिए पूरी तरह समर्पित का भाव रखना चाहिए। उसे राष्ट्र के लिए तन मन - धन सभी का त्याग करने में हिचकना नहीं चाहिए इस अवसर पर , कवि व लेखक विपुल लखनवी, सेवा सदन प्रसाद ,कवित्री मंजू गुप्ता जनकल्याण सामाजिक संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष इस्माइल अंसारी ने भी अपने विचार व्यक्त किए। समारोह में नवी मुंबई जिला कांग्रेस के महासचिव उन्नीकृष्णन, बबलू मोटर्स के संचालक चरणजीत सिंह, पत्रकार जी. एस. गांधले, अनिल अग्रवाल सुरेंद्र सरोज, नवी मुंबई बंजारा समाज, शिवसेना के अध्यक्ष गुलाब भिड़े, पुस्तक प्रेमी दिनेश चव्हाण, जनकल्याण सामाजिक संस्था के मनोज सिंह, लालजी शर्मा, उमेश शर्मा, श्री. मणि व शंकर गुप्ता उपस्थित थे। कार्यक्रम का सूत्रसंचालन संस्था के अध्यक्ष व पत्रकार विनोद प्रधान ने तथा आभार प्रदर्शन बलदेव सिंह ने किया।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers