मछली व्यवसायी को पीटकर बदमाशों ने लाखों की लूटपाट

By: Khabre Aaj Bhi
Jan 23, 2022
245

By : मो.हारून

जौनपुर :  कोतवाली थाना क्षेत्र के कटघरा मोहल्ले में शनिवार की शाम चार-पांच की संख्या में बदमाशों ने मछली व्यवसायी की पिटाई कर उसके पास का 1.10 लाख रुपये लूट लिया। पुलिस का कहना है कि घटना लूट की नहीं, वाहन से टक्कर को लेकर मारपीट की है। एक आरोपित को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। नखास (जोगियापुर) निवासी मछली के थोक व फुटकर कारोबारी प्रेमचंद्र निषाद का पुत्र विनोद निषाद निजी पिकअप से बदलापुर मछली की आपूर्ति करने गया था। लौटते समय करीब पांच बजे कटघरा में पेट्रोल पंप के पास पहुंचा तो सड़क किनारे दो दोपहिया वाहन लेकर खड़े चार नकाबपोश बदमाशों ने रोक लिया और वाहन से उतारकर विनोद की पिटाई करने लगे। आरोप है कि बदमाशों ने विनोद निषाद के पास मौजूद एक लाख नौ हजार 850 रुपये लूटकर भाग गए। घायलावस्था में विनोद निषाद ने सरायपोख्ता पुलिस चौकी पर जाकर घटना की सूचना दी। चौकी प्रभारी विक्रम लक्ष्मण सिंह सहयोगियों के साथ मौके पर पहुंचे। घटनास्थल के आसपास के लोगों से पूछताछ करने के बाद एक संदिग्ध को हिरासत में ले लिया। चौकी प्रभारी का कहना है कि मामला लूट का नहीं, बल्कि वाहन में टक्कर लगने को लेकर मारपीट का है। मामले की गहराई से छानबीन की जा रही है। समुचित कार्रवाई की जाएगी।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?