बेलापुर संभाग के दीवाले गांव में अनाधिकृत तस्करों व शेडों के खिलाफ कार्रवाई

By: Khabre Aaj Bhi
Jan 21, 2022
258

By - सुरेन्द्र सरोज

नवी मुंबई : नगर निगम अंतर्गत बेलापुर संभाग द्वारा अतिक्रमण अभियान के तहत दीवाले गांव में मछली बाजार के सामने 6 ढाबों और 38 फेरीवालों और बिना अनुमति के बनाए गए 26 रेनशेड को जेसीबी और गैस कटर की मदद से हटाया गया । साथ ही 52 तस्करों के खिलाफ कार्रवाई कर उनकी सब्जियां/फल व अन्य सामान जब्त कर कोपरखैरणे के लैंडफिल में जमा करा दिया गया है। अभियान में बेलापुर संभाग के अधिकारी/कर्मचारी, 25 मजदूर, 1 मुकादम, 1 पिकअप वैन, 2 जेसीबी, 2 ट्रक, 1 गैस कटर के साथ ही अतिक्रमण विभाग के बड़े वाहन और अतिक्रमण विभाग के पुलिस दस्ते को अभियान के लिए तैनात किया गया था।साथ ही अनाधिकृत तस्करों के खिलाफ भी कार्रवाई तेज की जाएगी।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?