अरसलान किड्स कलेक्शन शोरूम का दिलदारनगर में उद्धाटन

By: Khabre Aaj Bhi
Jan 17, 2022
314

उसिया :  (गाजीपुर)स्थानीय तहसील क्षेत्र के दिलदारनगर में राईन कटरा, कुआँ के सामने अरसलान किड्स कलेक्शन सोरूम का उद्घाटन कारी व हाफिज परवेज़ खान ने फिता काटकर किया।

अशरफ खान ने बताया कि हमारे पास बच्चों के सारे कलेक्शन व ब्राड़ेड़ कपडे़ हमारी शोरूम में मिल जायेगा। शोरूम के संस्थापक ने बताया कि भविष्य में इससे भी ज्यादा क्लेक्शन रखा जाएगा। जिससे ग्राहक हमारे यहां से दूसरी जगह जाने की जरुरत ना पड़े।जिससे ग्राहकों में अरसलान किड्स कलेक्शन की पहली पसंद बन चुकी हैं। इस अवसर पर हाफिज जुनैद खाँ,वाजिद नेता, इमरान खाँ,वसीम खाँ अरशद खाँ आदि लोग मौजूद रहे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?