To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
By : मो, हारुन
जौनपुर : बिन बताये चले गये यहकैसा सिला दिया, तुम जुदा होकर चले गये दिल को रूला दिया। यकीं नहीं होता कि तुमनहीं हो इस जहां में,इस जहां से जाने का किसी ने झूठा पता दिया। कुछ इन्हीलाइनों के साथ जनपद के साहित्कार,पत्रकार, शिक्षकऔर समाजसेवी संगठन से जुड़े लोगो ने अपने जिले के लाल पत्रकार कमाल खान को श्रध्दा सुमनअर्पित की। सभी ने कमाल खान की निष्पक्ष पत्रकारिता की सराहना करते हुए कहा कि वेअपनी बुलंद आवाज में शब्दों का सटिक चयन करके टीवी पर समाचारो का विश्लेषण करते थे, उन्होने अंतिम समय तक अपने कर्तब्यों को पूरी निष्ठा व ईमानदारी के साथ निभाया। रविवार को नगर के जनक कुमारी इण्टर कालेज में बरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय कमाल खान की याद में एक श्रध्दाजंलि सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अध्यक्ष शिया धर्म गुरू सै0 मौलाना सफदर हुसैन जैदी ने कहा कि कमाल खान का पूरा जीवन में सत्यमेव जयते रहे। वे हमेशा निष्पक्ष पत्रकारिता करते रहे जिसका परिणाम है कि आज उनके दुनियां से जाने का गम पूरे देश को है। हर जगहबउनकी याद में श्रध्दाजंलि सभा आयोजित हो रही है। उनके कार्यो की सराहना देश ही नही विदेशो में भी हो रहा है।नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन दिनेश टण्डन, शिक्षक नेता राकेश सिंह, वीर बहादुर सिंह पूर्वाचंल विश्वविद्यालय की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ जान्हवी श्रीवास्तव, प्रधानाचार्य नासिर खान ,प्रधानाध्यापिका उषा सिंह,समाजसेवी संजय सेठ, अली मंजर डेजी ,उर्वषी सिंह, विकेश उपाध्याय, जौनपुर पत्रकार संघ के अध्यक्ष शशिमोहन सिंह क्षेम,अब्दुल हक अंसारी, प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष अरविन्द शुक्ला,सतीश पाठक, मनीष सिंह सोमवंशी समेत दर्जन भर अधिक लोगोने स्वर्गीय पत्रकार कमाल खान को श्रध्दा सुमन अर्पित करते हुए उनके पत्रकारिता को अपने शब्दों में सलाम किया। पूरे कार्यक्रम का संचालन शिक्षक नेता अश्वनी सिंह ने किया। बीच बीच अश्वनी सिंह श्री कमाल के सम्मान कसीदे पढ़ते रहे।कार्यक्रम का आयोजन व अतिथियों को धन्यवाद पत्रकार राजेश श्रीवास्तव ने दिया। इस मौके पर शिक्षक नेता रमेश सिंह,माउंट लिट्रा जी स्कूल के प्रबंधक अरविन्द सिंह, गौरव सिंह, समाजसेवी अब्दुलाह तिवारी,शिक्षक लाल साहब यादव,रविचंद्र यादव,राम दुलार यादव,मुकेश श्रीवास्तव,डॉ कीर्ति सिंह,भोलानाथ यादव,सजल कुमार सिंह,सुधाकर उपाध्याय,राजू सिंह, ध्रूव सिंह,महेन्द्र प्रताप सिंह, राहुल सिंह,तेरस यादव, दिलीप सिंह, रिज़वान हैदर राजा,हसन सईद,ऋषि श्रीवास्तव,पत्रकार राजकुमार सिंह, हसनैन कमर दीपू,जावेद अहमद, अजीत सिंह, अजीत बादल, अशीष श्रीवास्तव, संजय अस्थाना ,राजन मिश्रा, राजन श्रीवास्तव, राज सैनी,विनोद विश्वकर्मा,कुंवर नीतिश, दीपक उपाध्याय,सुधाकर शुक्ला,रविन्द्र मिश्रा, नीरज सिंह, अजादार हुसैन, शाकिर ज़ैदी, दी समेत भारी संख्या में पत्रकारों ने स्वर्गीय कमाल खान के चित्र पर पुष्पाजंलि अर्पित करके श्रध्दाजंलि दी।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers