मंडी समिति परिसर में धान तौल को लेकर किसानों ने किया मंडी में हंगामा,

By: Izhar
Dec 30, 2021
194

 

दिलदारनगर: उत्तर प्रदेश जनपद  गाजीपुर के सेवराई तहसील क्षेत्र के दिलदारनगर स्थित नवीन कृषि उप मंडी परिसर में खुले खाद्य एवं रसद विभाग के विपणन शाखा और मंडी परिषद के क्रय केंद्रों पर गुरुवार को सुबह ऑनलाइन टोकन लिए किसानों ने तौल न होने पर हंगामा कर दिया। सूचना पाकर सेवराई तहसीलदार राम जी मौके पर पहुंचे और किसानों को समझा-बुझाकर शांत कराया और किसानों से धान की खरीद में हो रही समस्या के बारे में जानकारी ली। किसानों ने बताया कि बड़ी मुश्किल से आज का उनका ऑनलाइन टोकन निकल पाया था और आज केंद्र पर धान तौल बंद है जब से ऑनलाइन टोकन की व्यवस्था हो गई है किसानों के लिए टोकन निकालना मुश्किल भरा काम हो गया है 1 मिनट में ही सारे टोकन समाप्त हो जा रहे हैं।मंडी परिसर में रखे कई किसानों का धान बारिश में भीग भी गया है जिससे वह काफी परेशान दिखे। तहसीलदार ने अधिकारियों से वार्ता कर बताया कि चंदौली जनपद में तथा सैयदराजा क्रय केंद्र पर वहां के डिप्टी आरएमओ अनूप कुमार श्रीवास्तव के साथ किसानों द्वारा दुर्व्यवहार किए जाने की घटना से पूरे मंडल के केंद्र प्रभारी आज हड़ताल पर चले गए हैं जिसकी वजह से कार्य बाधित हुआ है।शुक्रवार से व्यवस्था बनाकर प्राथमिकता के तौर पर जिन किसानों का मंडी परिसर में धान रखा हुआ है उनका तौल किया जाएगा।वहा मौजूद किसान विजय नारायण यादव, जयप्रकाश सिंह, मैनुद्दीन खान, इकराम खान, राम कृपाल सिंह, रामप्यारे, हनुमान कुशवाहा, मारकंडे ,जुनैद खान, तौहिद खान, कन्हैया कुशवाहा, मुकेश यादव, ओम प्रकाश यादव ,आदि लोगों ने आरोप लगाया कि टोकन जारी होने के बाद भी मंडी में धान की खरीदारी नहीं हो रही है जबकि बिचौलियों से धान की खरीदारी हो रही हैं।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?