ठाणे जिले के अभ्यर्थियों के लिए ऑनलाइन रोजगार मेला 29 व 30 दिसंबर 2021 को

By: Khabre Aaj Bhi
Dec 29, 2021
199

By  : सुरेन्द्र सरोज

ठाणे : ठाणे जिला कौशल विकास, रोजगार एवं उद्यमिता मार्गदर्शन केंद्र और जिला व्यावसायिक शिक्षा एवं प्रशिक्षण कार्यालय ने संयुक्त रूप से 29 व 30 दिसंबर 2021 को जिले में अभ्यर्थियों के लिए ऑनलाइन रोजगार मेले का आयोजन किया है.  यह जानकारी जिला कौशल विकास, रोजगार एवं उद्यमिता मार्गदर्शन केंद्र की सहायक आयुक्त कविता जवाले ने दी। उम्मीदवारों को www.ncs.gov.in पोर्टल पर जॉबसीकर के रूप में पंजीकरण करना चाहिए।  इसके बाद जॉब फेयर एंड इवेंट्स टैब में ऑनलाइन जॉब फेयर टैब पर क्लिक करें और उपलब्ध वैकेंसी की जानकारी देखने के विकल्प पर क्लिक करें।  अधिक जानकारी के लिए कृपया कार्यालय से 022-25428300 पर संपर्क करें, श्रीमती जावले ने अपील की है।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?