जौनपुर महाराजा वाच हाउस शोरूम का भव्य उद्घाटन

By: Khabre Aaj Bhi
Dec 20, 2021
303


By : एम,एच, हारुन

जौनपुर : महाराजा वाच हाउस शोरूम का उद्घाटन पुर्व एम एल सी बृजेश सिंह प्रियांशु के कर कमलों द्वारा फीता काटकर किया गया और इसी के साथ महाराजा वाच हाउस की तीसरी और सबसे बड़ी फर्म बन गई है  इस मौके पर  मोहम्मद हसन डिग्री कॉलेज के प्रधानाचार्य अब्दुल कादिर खां  और पूर्व पंचायत अध्यक्ष राज बहादुर यादव जी सपा नेता नासीर खां और तमाम साथी व बड़े भाई मौजूद रह।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?