अज्ञात वाहन कि टक्कर से 22 वर्षीय युवक की मौत

By: Izhar
Dec 14, 2021
204


दिलदारनगर : (गाजीपुर )स्थानीय तहसील क्षेत्र के उसिया यूनियन बैंक के पास  भदौरा मार्ग पर आज सुबह  बाइक सवार युवक को अज्ञात वाहन कि टक्कर से मौत हो गई।  मिली जानकारी के अनुसार रेवतीपुर थाना क्षेत्र के हसनपुरा निवासी अरविद कुमार राजभर (22) की ट्रक के धक्के से मौत हो गई। हादसे के बाद  मौके पर चालक  फरार हो गया।  जिसकी सूचना ग्रामीणों  के द्वारा पुलिस को दी गई।घटना की जानकारी होते ही मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई सूचना पर पहुंची दिलदारनगर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई में जुट गई। इस बाबत थाना प्रभारी निरीक्षक कमलेश पाल ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।पुलिस ने पास में मिले कार्ड और मोबाइल के जरिए पहचान कर स्वजन को जानकारी दी। सूचना पाकर स्वजन ग्रामीणों संग थाने पर पहुंच गए। अरविद बाइक से अरंगी गांव अपने साढ़ू के घर दावत में जा रहा था। इसी दौरान महना बैंक के पास भदौरा की ओर से जा रहे तेज रफ्तार ट्रक ने ओवरटेक के दौरान पीछे से धक्का मार दिया। इससे वह बाइक सहित सड़क पर गिर गए और सिर में गंभीर चोट लगने से उनकी मौत हो गई। उनके करुण क्रंदन से माहौल गमगीन रहा। अरविद की मौत ने परिवार को जो जख्म दिया है वह ताउम्र न भर पाएगा। अरविद तीन भाइयों में सबसे छोटे थे और मजदूरी कर परिवार चलाते थे।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?