सपा के गठबंधन का भी सुपड़ा साफ हो जाएगा ..डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा

By: Khabre Aaj Bhi
Dec 08, 2021
280


By :एम,एच, हारुन

जौनपुर : प्रदेश के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने बसपा सपा गठबंधन पर साधा निशाना कहा कि बसपा से बड़ी पार्टी तो है नही  बसपा अपने बल पर सत्ता में आई आ चुकी पार्टी थी व सपा अपने बूते सत्ता में आई थी जब दोनों बड़ी पार्टी साथ मे मिलकर गठबंधन करके बुरी तरह से इनका सुफड़ा साफ होता है,तो ऐसे दल जिनका महत्व ऐसे नही रहा,महाराजा सुहैल देव का जो स्मारक है जिसके लिए 25 करोड़ बीजेपी ने किया मेडकिल कालेज व गेस्ट हाउस व मेला सब बीजेपी करती है,,ऐसे लोगो का कोई महत्व नही रहा जो अपनी संस्कृति व संस्कार के अलावा दुसरो के साथ गठबंधन करके क्या हो जाएगा, वहीं डिप्टी सीएम ने अखिलेश उज्जैन चौधरी के गठबंधन पर भी साधा निशाना कहा जब सपा-बसपा एक होकर चुनाव लड़ी थी जनता ने उनका सुपड़ा साफ कर दिया तो अब यह गठबंधन क्या करेगा।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?