नवी मुंबई युवा सेना, आईटी सेल जैसे कई संगठनों के इच्छुक युवक,युवतियों ने शिवसेना में प्रवेश

By: Khabre Aaj Bhi
Dec 07, 2021
210

BY:एस सरोज

नवी मुंबई  में कार्यरत वाहतूक सेना, फेरीवाला संगठना, नवी मुंबई युवा सेना, आईटी सेल जैसे कई संगठनों के इच्छुक युवक, युवतियों ने शिवसेना में प्रवेश किया। हाल ही में वाशी के मध्यवर्ती कार्यालय में जिला प्रमुख विट्ठल मोरे ने शिवबंधन बांधकर इन युवाओं को शिवसेना में प्रवेश दिलाया। इस अवसर पर उप शहर प्रमुख नरेश चालके, विभाग प्रमुख मनोहर जोशी, दर्शन भणगे , विजय चांदोरकर, उप विभाग प्रमुख प्रकाश ओंबले, गजानन घाग, संदीप पवार,  शाखा प्रमुख राकेश मोरे व दिलीप चवरड उपस्थित थे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?