अघोर सेवा मंडल द्वारा गिरनार आश्रम में बाबा उनमुनी राम का 8वां निर्वाण दिवस श्रद्धा भाव से मनाया गया

By: Khabre Aaj Bhi
Dec 05, 2021
290

दिलदारनगर : अघोर सेवा मंडल द्वारा संचालित गिरनार आश्रम में शनिवार को आश्रम के संस्थापक अवधूत बाबा सिंह शावक राम के शिवलीन शिष्य बाबा उनमुनि राम का 8 वां निर्वाण दिवस आश्रम परिसर में बड़े ही श्रद्दा भाव से मनाया गया।सुबह में प्रार्थना के बाद आश्रम के साधु बाबा ओम राम जी से संस्था के आचार्य डॉ चंद्रभूषण शुक्ला द्वारा आश्रम के संस्थापक बाबा सिंह शावक राम ,बाबा तुकाराम व बाबा उनमुनि राम की समाधि स्थल सहित मंदिर में विधी पूर्वक पूजन अर्चन कराया गया। नगर सहित दूर दराज से पहुंचे श्रद्धालुओं की भीड़ सुबह से शाम तक पूजन अर्चन के लिए लगी रही जिससे आश्रम का वातावरण भक्तिमय हो गया।इस मौके पर गरीब महिलाओं को कंबल और साड़ी साधु बाबा ओम राम जी ने वितरित किया।दोपहर बाद आयोजित भंडारा में सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। आश्रम परिसर में व्यवस्था संभालने में हरिशंकर सिंह,उदय सिंह,धर्मराज पांडेय, रामविलास सिंह,वेद प्रकाश,सुरेश कश्यप,मान सिंह आदि का योगदान रहा।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?