इक्कीस दिवसीय चित्रकला प्रशिक्षण कार्यशाला सम्पन्न

By: Khabre Aaj Bhi
Dec 03, 2021
200

By : नवनीत मिश्र

छिंदवाड़ा  : शासकीय महाविद्यालय, बिछुआ के स्वामी विवेकानंद करियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ व फ्यूजन एकेडमी, नई दिल्ली के संयुत्त तत्वावधान में आयोजित 21 दिवसीय चित्रकला प्रशिक्षण कार्यशाला का समापन प्राचार्य डॉ. आर.पी. यादव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. पी.एन. सनेसर डिविजनल नोडल ऑफिसर, स्वामी विवेकानंद करियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ एवं विशिष्ट अतिथि डॉ.जगमोहन सिंह कुशाम, जिला नोडल ऑफिसर स्वामी विवेकानंद करियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ रहे।          प्राचार्य डॉ.आर.पी.यादव ने अपने संबोधन में प्रशिक्षण को सफल बनाने में सभी के योगदान की चर्चा करते हुए आगे भी इस प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने की बात कही साथ ही उन्होनें पूरी टीम को बधाई देते हुए उत्साहवर्धन किया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि डॉ. पी एन. सनेसर ने इस तरह के प्रशिक्षण को स्किल डेवलपमेंट के लिए आधार स्तंभ बताया। प्रशिक्षक और फ्यूजन एकेडमी, दिल्ली की संस्थापिका श्रीमती शाजिया सरदेशमुख ने अपने उद्बोधन में कहा कि महाविद्यालय के साथ जुड़कर अच्छा लगा भविष्य में भी विद्यार्थी उनसे मार्गदर्शन ले सकते हैं। कार्यक्रम में चित्रकला प्रशिक्षण के अनुभव साझा करते हुए सचिन कड़वे, नायमा कुरैशी,  सोनम बादशाह, चंचलेश शर्मा, माधुरी गोस्वामी आदि विद्यार्थियों ने कहा कि उन्हे कई तरह की नवीन जानकारी मिली। कार्यक्रम का कुशल संचालन करते हुए प्रशिक्षण संयोजक डॉ. फरहत मंसूरी ने जानकारी दी कि इसी महीने में स्वामी विवेकानंद प्रकोष्ठ के अंतर्गत इंग्लिश स्पोकन प्रशिक्षण भी विद्यार्थियों को दिया जाएगा।प्रशिक्षण सचिव डॉ. वैशाली गुप्ता ने प्रशिक्षण की रूपरेखा से सभी को अवगत कराया। आइक्यूएसी समन्वयक डॉ. पूजा तिवारी ने बच्चों को ऐसे कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लेकर आगे बढ़ने की बात कही। आभार ज्ञापन डॉ. संतोष उपाध्याय नोडल अधिकारी स्वामी विवेकानंद करियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने पूरे महाविद्यालय परिवार के साथ डॉ.राजेंद्र कुमार मिश्रा, डॉ.प्रतिभा श्रीवास्तव, डॉ.साक्षी सहारे, राकेश चौरासे, सबाहत अंजुम कुरैशी, डॉ.निधि डोडानी, फरहत हक समेत सैंकड़ों लोग ऑनलाइन जुड़े रहे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?