To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
मुंबई : मुंबई शहर में आज जोरदार बारिश होने की आशंका मौसम विभाग में जताई है। विभाग ने बुधवार को बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। इस साल नवंबर महीने में हुई बारिश बीते 10 सालों में दूसरी बार इतनी ज्यादा दर्ज की गई है।इस वर्ष नवंबर माह में तकरीबन 30.1 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। साल 2019 में सबसे ज्यादा 109.3 मिलीमीटर बारिश नवंबर, दिसंबर के महीने में रिकॉर्ड की गई थी। जबकि अन्य वर्षो में यह आंकड़ा 5 मिली मीटर से भी कम था।
मौसम विभाग ने 21 से लेकर 22 नवंबर के दरम्यान सांताक्रूज इलाके में 24.7 मिली मीटर बारिश दर्ज की थी। मौसम विभाग के मुताबिक यह मध्यम बरसात थी। मौसम विभाग के अधिकारियों के मुताबिक बेमौसम बरसात का यह सिलसिला जारी रहेगा।फिलहाल आज के लिए मुंबई, ठाणे और पालघर में येलो अलर्ट जारी किया गया है। हालांकि इस सप्ताह इसी तरह से बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के वैज्ञानिक शुभांगी भुते के मुताबिक दक्षिण-पूर्वी अरब सागर और मालदीव, लक्षदीप के इलाके में चक्रवाती परिसंचरण की वजह से यह बारिश हो रही है।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers