मुंबई में टीकाकरण अनिवार्य: किशोरी पेडनेकर

By: Khabre Aaj Bhi
Dec 01, 2021
210

मुंबई : मुंबई में टीकाकरण अनिवार्य किया जा सकता है। शहर की मेयर किशोरी पेडनेकर ने मंगलवार को कहा कि मुंबई में कोविड-19 रोधी टीका सभी के लिए अनिवार्य करने का प्रस्ताव दिया जा सकता है।

उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने टीका नहीं लगवाया है, उन पर जुर्माना भी लगाया जाएगा। साथ ही सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल करने से रोका जा सकता है। पेडनेकर ने मुंबई में कोविड की तैयारियों पर कहा, ‘हमने पहले ही यूरोपीय देशों से आने वालों को क्वारंटीन करना शुरू कर दिया है।’पेडनेकर ने दावा किया कि सभी फील्ड अस्पताल,आईसीयू बेड और ऑक्सीजन बेड उपलब्ध हैं। यह पुष्टि करते हुए कि शहर में अभी तक कोई ओमिक्रोन वेरिएंट से जुड़ा मामला नहीं है, पेडनेकर ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को एक हफ्ते तक क्वारंटीन रहना होगा। इसके बाद उनका फिर से टेस्ट किया जाएगा।BMC के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि पिछले एक पखवाड़े में अफ्रीकी देशों से कम से कम 1,000 यात्री मुंबई पहुंचे, जिसमें से 466 के बारे में ही मालूम हो सका है। BMC के अतिरिक्त आयुक्त सुरेश काकानी ने कहा कि इन 466 में से कम से कम 100 यात्रियों के स्वैब सैंपल्स इकट्ठा किए गए।कोरोना संक्रमण से ठीक हुए 5,885 में से एक व्यक्ति या कहें कुल 0.02 फीसदी लोग दोबारा संक्रमण के शिकार हुए हैं। बीएमसी द्वारा विश्लेषित किए गए डाटा में ये आंकड़े सामने आए हैं।

बीएमसी ने कुल 7.41 लाख कोविड मरीजों पर सर्वे किया था, इसकी शुरुआत एक नवंबर से हुई थी, जिसमें कोरोना संक्रमण से ठीक होने के बाद 126 मरीजों को कोविड से संक्रमित पाया गया है। सामान्य तौर समझें तो एक व्यक्ति पहले कोरोना वायरस संक्रमण का शिकार हुआ और फिर ठीक होने के बाद कोरोना वायरस के ही किसी दूसरे या उसके जैसे ही किसी और स्ट्रेन से संक्रमित हो गया है।बीएमसी के एडिशनल कमिश्नर सुरेश काकानी ने कहा, ‘लोगों के बीच कोरोना के अलग-अलग वैरिएंट से संक्रमित होने को लेकर भय व्याप्त है। हमें बहुत सारे अस्पतालों से स्वास्थ्यकर्मियों को बूस्टर शॉट की मंजूरी देने की सिफारिशें आ रही हैं। लेकिन जमीनी यथार्थ ये है कि दोबारा संक्रमण के मामले बेहद कम हैं।’


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?