राज्यमंत्री गिरीश चंद यादव के प्रयास से बहुत जल्द मिलने जा रहा है गोमती नदी पर दो पीपे का पुल जाम से मीलेगी मुक्ति

By: Khabre Aaj Bhi
Nov 30, 2021
286

By : एम,एच, हारुन

जौनपुर : सदर विधानसभा के अंतर्गत गोमती नदी में दो पांटून सेतु (पीपे का पुल) के निर्माण की वित्तीय व प्रशासकीय स्वीकृति मिल गई है ।राज्यमंत्री ने बताया कि एक पांटून सेतु सिपाह अचला देवी घाट के पास से मियांपुर तक बनेगा जिसकी लागत 57.29 लाख रुपये है। यहां गोमती नदी पर पांटून सेतु (पीपे का पुल) बनने से शाहगंज, खेतासराय, मुफ्तीगंज, केराकत, चंदवक, गौराबादशाहपुर आदि जगह के लोगों को कलेक्ट्री कचहरी, दीवानी कचहरी आदि जगह जाने में सुविधा मिलेगी, दूरी भी कम हो जाएगी और जनता को जाम की समस्या से काफी निजात मिलेगी दूसरा पांटून सेतु मुबारकपुर से खानपुर संपर्क मार्ग के आगे गोमती नदी के बलूवा घाट के पास निर्माण होगा जिसकी लागत 59.06 लाख रुपया है। इस पीपे के पुल के निर्माण से गांव वालों को इस पार से उस पार बाजार या किसी गांव में जाने के लिए 20 किलोमीटर घूम कर जाना पड़ता था इस पीपा के पुल के बन जाने से सदर विधानसभा के साथ-साथबदलापुर,विधानसभा, मल्हनी विधानसभा और शाहगंज विधानसभा के लोगों को आने जाने में काफी सुविधा मिलेगी।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?