इंजन में करेंट बंद होने से ढाई घंटे खड़ी रही श्रमजीवी एक्‍सप्रेस

By: Izhar
Nov 28, 2021
347


दिलदारनगर : (गाजीपुर)पूर्व मध्य रेलवे दानापुर मंडल के पीडीडीयू जक्शन बक्सर रेल प्रखंड अंतर्गत आज सुबह दिलदारनगर जक्शन पर लगभर 5:20 बजे नई दिल्ली-राजगीर  (12392) डाउन श्रमजीवी एक्सप्रेस ट्रेन के इंजन में करेंट प्रवाहित नहीं होने से ट्रेन ढाई घंटे तक स्टेशन पर खड़ी रही। लेकिन डीडीयू से दूसरा इंजन आने पर ट्रेन 7: 52 बजे बक्सर की ओर रवाना हुई तब यात्रियों ने राहत की सांस ली। हालांकि इस दौरान डाउन लाइन लाइन की ट्रेनों को डाउन लूप लाइन से आगे की ओर रवाना किया गया। इस कारण परिचालन पर इसका कोई असर नहीं पड़ा। वहीं इंजन में समस्‍या आने की जानकारी होने के बाद मौके पर रेलवे अधिकारियों की टीम भी पहुंची और इंजन का जायजा भी लिया। काफी दूर तक प्रयास के बाद भी इंजन चालू नहीं हो सका तो समस्‍या का निस्‍तारण न होने पर डीडीयू जंक्‍शन से दूसरा इंजन मंगाया गया और उसके आने के बाद ही ट्रेन आगे रवाना हो सकी। पायलट संजीव कुमार फाल्ट को दुरुस्त करने में जुट गए, लेकिन सफलता नहीं मिली तो स्टेशन द्वारा दानापुर नियंत्रण कक्ष को इसकी जानकारी दी। नियंत्रण कक्ष द्वारा डीडीयू से दूसरा इंजन भेजा गया।स्टेशन अधीक्षक नफीस खां पोर्टर को लेकर इंजन को डाउन लूप लाइन से मेन लाइन में लेकर पहुंचे और ट्रेन में जोड़वाया तब जाकर 7:52 बजे ट्रेन को गंतव्य के लिए रवाना किया गया।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?