दिलदारनगर-ताडीघाट रूट पर मेमो ट्रेन का संचालन शुरू

By: Izhar
Nov 16, 2021
190



दिलदारनगर : (गाजीपुर) दानापुर मंडल के दिलदारनगर ताड़ीघाट रेलखंड पर आज से आठ बोगी वाली मेमो  डीटी पैसेंजर ट्रेन का परिचालन शुरू हो गया।पीडीयू के चीफ लोको इस्पेक्टर राकेश कुमार व हंसराज की मौजूदगी में भाजपा मंडल अध्यक्ष अमित जयसवाल ने आज सुबह 8:18 बजे हरी झंडी दिखाकर मेमो ट्रेन को रवाना किया।आने वाले दिनों में इस रेल मार्ग पर मेल व एक्सप्रेस ट्रेनें भी दौडने लगेंगी।वहीं गाजीपुर और उसके आसपास के क्षेत्र के लोगों को रेलमार्ग द्वारा दिलदारनगर और बिहार आने जाने वाले लोगों को काफी सहूलियत होगी।इससे पहले इस रूट पर 03642-03641 डबल इलेक्ट्रिक इंजन की जनरल बोगी वाली ट्रेन का परिचालन किया जा रहा था।लेकिन अब मेमो ट्रेन से इस रूट पर यात्री यात्रा करेंगे। विगत 18 सितंबर को दानापुर मंडल रेल प्रबंधक प्रभात कुमार के निरीक्षण के दौरान लोगों ने दिलदारनगर-ताड़ीघाट रूट पर पैसेंजर ट्रेन के बजाय मेमो रेक वाली ट्रेन के संचालन की मांग की थी। यात्रियों की मांग व उनकी सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए डीआरएम के निर्देश पर यह सेवा प्रारंभ की गयी है। वहीं दिलदारनगर स्टेशन स्थित ताड़ीघाट ब्रांच लाइन के छोटे प्लेटफार्म संख्या चार को भी 110 मीटर बढ़ाने का कार्य शुरू हो गया है।

दिलदारनगर-ताड़ीघाट रेल लाइन का विद्युतीकरण होने के बाद पिछले एक फरवरी से डबल इलेक्ट्रिक इंजन से दिलदारनगर-ताड़ीघाट के बीच ट्रेन का परिचालन हो रहाथा। अब इसकी जगह मेमो रेक ट्रेन का परिचालन प्रारंभ हो गया है, इससे यात्रियों में हर्ष देखा गया। पीडीडीयू के चीफ लोको इंस्पेक्टर राकेश कुमार, गार्ड एसपी सिंह, चालक हंसराज, ज्ञानचंद कुमार के नेतृत्व में  दिलदारनगर स्टेशन से 8:15 बजे खुलकर सरहुला, नगसर होते हुए तारीघाट स्टेशन पहुंची। जहां से फिर 9:45 बजे ताड़ीघाट होते हुए दिलदारनगर लौटी। इसी प्रकार यह ट्रेन दिलदारनगर-ताड़ीघाट के बीच तीन फेरे में चलेगी।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?