बदमाशों के हौसले बुलंद, पेट्रोल पम्प के सेल्समैन से मारपीट कर हजारों की लूट

By: Khabre Aaj Bhi
Nov 14, 2021
353

By : योगेन्द्र सिंह 

बरेली :  बदमाशों के हौसले बुलंद थाना फरीदपुर क्षेत्र में गोलियों भून कर किसान की हत्या को अभी 24 घण्टे भी नहीं हुए हैं जबतक बदमाशो ने  थाना क्षेत्र फरीदपुर के हाईवे पर एक पैट्रोल पम्म पर धावा बोल कर पम्प के सैल्मन को बुरी तरह से बेल्टों से पीटते हुए सेल्स मैन से हजारों रुपये लुटे।

आप को बता दें कि थाना फरीदपुर के क्षेत्र में किसान हत्याकांड को हुए अभी 24 घण्टे भी ना हुए जब तक बरेली के थाना फरीदपुर क्षेत्र के NH24 हाइबे पर ग्राम पचोमी के पास बने पंकज फिलिंग स्टेशन (पैट्रोल पम्प) पर दिन के दोपर 12बजे लग भग बदमाशों ने सेल मैन को पीटा और हजारों रुपये लूट कर मारपीट कर पम्प के हजारों की लूट कर फरार हो गए। सेल मैन हसरत अली ने बताया कि एक कार सबर युबक ने पम्प पर आकर CNG गैस डल बाने के लिए कार लगाई और CNG टैंक फूल कराने की जिद करने लगा जिस के लिए पम्प सैल्मन ने टैक्निकल   प्रावल्स की बजय से गैस ब्लास्ट जैसे हादसा से बचने के लिए टैंक फूल नहीं लिया जिसे से बौखलाए कार साबर युबक ने अपने साथियों को फोन कर के बुलाकर पम्प पर जमकर हंगामा काटा पर सेल्स मैनो को बैल्डो से पीटा और उन की जेब मे रखें दिन की सेल के रुपये लूट लिए और फरार हो गये पीड़ित ने थाने में तहरीर दी तो थाना पुलिस पुलिस ने थाने क्षेत्र में बीते काल हुए एक हत्याकांड में बिजी होने की बात कहकर इस घटना में बाद में कार्य बाहि करने की बात कहकर इतिश्री कर ली ।




Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?