जौनपुर गुरु नानक देव के प्रकाशोत्सव के पूर्व प्रभातफेरी निकाली गई

By: Khabre Aaj Bhi
Nov 12, 2021
203

 By : मो, हारून

जौनपुर : सिख धर्म के प्रवर्तक गुरु नानक देव के 554वें प्रकाशोत्सव के पूर्व शुक्रवार को ओलंदगंज स्थित सुंदर गुरुद्वारा से ग्रंथी द्वारा अरदास के बाद प्रभातफेरी निकाली गई। यह शहर के प्रमुख मार्गो से होते हुए रासमंडल स्थित गुरु तेग बहादुर सिंह तपस्थान गुरुद्वारा पहुंच कर समाप्त हुई। यह आयोजन लगातार नौ नवंबर से 18 नवंबर तक प्रतिदिन चलेगा। रास्ते में साधु-संगत गुरु के चरणों में अरदास करते हुए मिटी धुंध जग चानण होआ, कल तारन गुरु नानक आया, मैं शोभा सुन के आया और ऊंचा दर वाले नानक दा भजन करते हुए चल रहे थे। सबद-कीर्तन के साथ निकली प्रभातफेरी रासमंडल स्थित गुरुद्वारा समापन स्थल पर ग्रंथी जीउपाल सिंह द्वारा अरदास व पाठ कराया गया


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?