जौनपुर सुख्खीपुर बेख़ौफ़ चोरो ने स्कूल का ताला तोड़कर लैपटॉप कंप्यूटर चोरी कर उठा ले गए

By: Khabre Aaj Bhi
Nov 11, 2021
175

By : मो, हारुन

जौनपुर : सुख्खीपुर में स्थित सेंट थॉमस मिशन स्कूल में चोरों ने बुधवार की देरशाम ताला तोड़कर लैपटॉप कंप्यूटर उठा ले गए ।इसके अलावा विद्यालय में जमकर तोड़फोड़ किया । प्रबंधक ने पुलिस को लिखित तहरीर  देकर कार्रवाई की मांग की। 

जानकारी के अनुसार सेंट थॉमस मिशन स्कूल में देर शाम को ही चोरों ने कई दरवाजों को तोड़कर उसमें रखा 3 लैपटॉप दो कंप्यूटर 10 हजार  नकदी साउंड बाग सीसीटीवी कैमरे इनवर्टर उठा ले गए।  इसके साथ ही स्कूल परिसर में जमकर तोड़फोड़ की है।आधा दर्जन अलमारियों को तोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया है। स्कूल का रिकॉर्ड फाड़ कर फेंक दिया जिसकी जानकारी होते ही प्रबंधक संतोष मौर्य ने कोतवाली पुलिस को तत्काल सूचना दी । सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले का मुआयना किया । संतोष ने बताया कि चोरों ने लैपटॉप कंप्यूटर नकदी सहित करीब ढाई लाख से अधिक का नुकसान किया है। मामले की लिखित तहरीर पुलिस को दे दी है।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?