To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
By: नवनीत मिश्र
गोरखपुर : पंडित हरि सहाय पी.जी कॉलेज (जैती) बेलघाट में शासन के निर्देशानुसार मतदाता जागरूकता अभियान (स्वीप) के अंतर्गत वोटर हेल्पलाइन _सुनो गोरखपुर_ यूट्यूब चैनल का सब्सक्राइब कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि व आगत अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित कर किया।
मुख्य अतिथि डॉक्टर कुमुद त्रिपाठी, नोडल अधिकारी ने छात्र-छात्राओं को नए मतदाता बनाने के लिए ऐप डाउनलोड करने के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि आज के परिपेक्ष में मतदान का बहुत बड़ा महत्व है। इसलिए जिनकी उम्र 18 वर्ष 1 जनवरी 2022 को पूर्ण हो रही है या हो गई है। वे लोग ऐप डाउनलोड कर उसके माध्यम से नए मतदाता के रुप में सूची में अपना नाम अंकित करा लें।
कार्यक्रम में उपस्थित तहसीलदार खजनी श्री प्रदुम्म ने स्वीप कार्यक्रम की विस्तार से जानकारी दी और मतदाता जागरूकता अभियान को घर-घर पहुंचाने का आह्वान किया।उन्होंने कहा हमें गर्व है कि हम सभी विश्व के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश भारत के नागरिक हैं इसलिए जाति- पाति, धर्म, रिश्ते-नाते आदि से ऊपर उठकर स्वच्छ सरकार का निर्माण करें। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ० राजेंद्र शुक्ल ने "हर एक वोट महत्वपूर्ण" है। विषय पर विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि हमारा एक वोट, एक ईमानदार सरकार चुनकर अपने भविष्य को सुरक्षित कर सकते हैं।
रासेयो के कार्यक्रम अधिकारी डॉ०अजय सिंह ने सभी अतिथियों का स्वागत व कार्यक्रम का संचालन डाॅ० दीपक प्रताप सिंह ने किया ।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से लेखपाल विपुल्व गुप्ता, बीएलओ जयप्रकाश, डॉक्टर हरिश्चंद्र सिंह, डॉक्टर इकबाल अहमद, डॉक्टर सचिन कुमार, डॉक्टर कमल कांत मिश्र, डॉ शैलेश मिश्र, डॉक्टर मृत्युंजय तिवारी ,डॉ प्रणव शुक्ला ,डॉ अनुराग सिंह, प्रगति मौर्य , कुमारी शिवानी तिवारी तथा भारी संख्या में छात्र, शिक्षकगण व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers